अज्ञात बदमाशों ने किसान:पिता पुत्र की दो बाइक में लगाई आग,जुर्म दर्ज..

हरिपथ:मुंगेली-19 जनवरी सब्जी बाड़ी में काम करने गए किसानों की मोटर सायकल को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। मोटर सायकल जलने से लगभग 1 लाख रूपए नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने की जुर्म दर्ज कर मामले विवेचना शुरू कर दी है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संगवाकापा निवासी भागीरथी साहू पिता रामदयाल साहू उम्र 40 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 17 जनवरी को दोपहर 3 बजे वे अपनी मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो सीजी 28 पी 6693 एवं उनका बेटा रवि साहू मोटर सायकल हीरो पेशन प्रो सीजी 10 ईजे 0411 से सब्जी बाड़ी गए थे।
दोनों बाप बेटे अपनी-अपनी मोटर सायकल को बाड़ी के पास सड़क किनारे खड़ी कर बाड़ी में काम करने चले गए। शाम करीब 4 बजे उन्होंने बाड़ी के पास धुंआ उठते देखा एवं कुछ फटने की आवाज सुनी। इस पर भागीरथी ने बेटे के साथ जाकर देखा तो उनकी दोनों मोटर सायकल पूरी तरह जल चुकी थी।
इसी दौरान वहां पर काम करने वाले सोनू साहू, गोरेलाल साहू, लक्ष्मण साहू आए और मोटर सायकल के जलने से करीब 1 लाख रूपए का नुकसान होना बताया गया है।सूचना पर पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।



