मुंगेली/लोरमी

जनपद सभापति का अपहरण ? कांग्रेस नेता गिरफ्तार ..

हरिपथ न्यूजमुंगेली/लोरमी ●●8 मार्च जनपद पंचायत सभापति एवं किसान कांगेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यानन्द चन्द्राकर के अपहरण,लूट मारपीट के आरोप में पुलिस ने कांगेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव को गिरफ्तार कर सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी  गईं है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च को शाम 5 बजे किसान कांगेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सभापति विद्यानन्द चन्द्राकर को नगर के  मुंगेली रोड में एक कार से बरामद किया गया। पुलिस ने मार्ग की घेराबंदी कर  प्रार्थी को छुड़ाया ? स्पॉट से कांगेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मेनकुमार भार्गव को हिरासत में लिया गया। प्राथी की रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही की गई।

वर्चस्व प्रतिस्पर्धा  और क्षेत्राधिकार में कागेस-बताया जा रहा है,ग्राम कारिडोंगरी में एक जनपद सदस्य का जन्म दिवस मनाकर लौटने के दौरान ग्राम अखरार में विद्यानन्द  अपनी वाहन सीजी 28 एन 6084 से घर लौट रहे थे। आरोप है,कि उक्त ग्राम में  आरोपियों के द्वारा अपने वाहन में प्राथी से मारपीट कर बिठा लिया और दोनों में क्षेत्राधिकार पर विवाद हुआ।  जिसकी सूचना पुलिस के  उच्चाधिकारियों से शिकायत पहुची। मामले कि गम्भीरता को देखते हुये जिला के वरिष्ठ अधिकरियों के  निर्देश पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रायस नगर के रानीगांव मुख्य मार्ग के पास किये लेकिन वाहन को आगे बढ़ा दिये प्राथी को छुड़ाने पैजनियां नहर माइनर के पास पुलिम को सफलता मिली। दोनों को थाना लेकर पुलिस पहुँची।

पुलिस ने विद्यानन्द उम्र 47 वर्ष पिता जनकराम चन्द्राकर निवासी ग्राम मसना  के रिपोर्ट पर पुलिस ने मेनकुमार सहित सौरभ भार्गव, संजय भास्कर एवं 15  अन्य आरोपीयो के खिलाफ मारपीट व लूट करने के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले में लोरमी की एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मारपीट लूट और अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी मेनकुमार भार्गव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के  खिलाफ धारा  341,365, 323.397 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मौके से कार लेकर अन्य फरार हो गये है।इस मामले में अपहरण करने के आरोप में मेनकुमार भार्गव को हिरासत में लेकर उससे एक चाकू व 10 हजार  नगद जप्ती हुआ है।फरार आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा है,जांच में और भी आरोपियों की संख्या बढ़ने की आसंका जतायी है।

होलिका दहन के रात तक थाने में दोनो पक्ष के लोग  बड़ी संख्या मौजूद रहे, जो दोनों ही पक्ष आपसी समझाईस देते रहे पर प्राथी पक्ष घटना से व्यथित और भयभीत था क्या ? कार्यवाही करने के बाद आ जानकार  बता रहें,है कि यह मामला  गिरफ्तारी पर शांत नही रहेना वाला आगे क्या होगा ?

प्राथी थाने में
एसडीओपी.माधुरी धिरही

error: Content is protected !!