लोरमी
विधायक धर्मजीत सिंह ने पनिका साकत समाज को सामुदायिक भवन के लिये 10 लाख देने की मंजूरी दी…

हरिपथ ◆ लोरमी– 8 जूलाई विधायक धर्मजीत सिंह ने स्थानीय विश्राम गृह में साकत पनिका समाज के पदाधिकारियों एवम वरिष्ठजनों ने मुलाकात की समाज के सभी लोगो ने विधायक से सामाजिक सुख दुख के कार्यक्रमों के लिए ग्राम खुड़िया में सामुदायिक भवन की माँग किये जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए विधायक निधि से तत्काल ही 10 लाख के सामुदायिक भवन खुड़िया के लिए स्वीकृति दी जिस पर समाज के लोगो ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर थानु राम बघेल, रामकृपाल , भागवत, देशी, प्राणनाथ, इलेश, अशोक ,नेतराम, महेश ,राजेश ,निकला, रामचंद्र, हरिराम सहित सामज के अन्य लोग उपस्थित रहे।