छत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/जरहागांवयोजना

कलेक्टर एवं एसपी औचक निरीक्षण करने पहुँचे थाना, कांबिंग गस्त का लिए जायजा.…

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक औचक निरक्षण करने आधी रात को थाना जरहगांव पहुँचकर गस्त दल एवं आवश्यक जानकारी जुटाई…

हरिपथमुंगेली(जिला सवांद दाता)15 जनवरी को रात्रि करीबन 1 बजे जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अचानक थाना जरहागांव थाना पहुंचे , अधिकारी द्वय द्वारा थाने का निरीक्षण कर उपस्थित थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा को आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस दौरान कलेक्टर द्वारा थाने की कार्यवाही और नए कानून के संबंध में भी चर्चा की गई।

जिला पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई गश्त दौरान तेज रफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश एवं चलानी कार्यवाही की गई साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछ ताछ कर शहर के गली मोहल्लों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई, अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त की कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले में संपत्ति संबंधी अपराध में कमी आई है।

error: Content is protected !!