सागौन तस्करी एवं रेत उत्खनन के दो आरोपी गिरफ्तार…

लोरमी@हरिपथ-30 अक्टूबर खुड़िया वनपरिक्षेत्र में अवैध सौगान लकड़ी की तस्करी एवं अवैध रेत खनन कर परिवहन करने वाले आरोपियों को वनविभाग ने गिरफ्तार कर लिया है।
वन मंत्री केदार कश्यप के आदेश एवं डीएफओ अभिनव कुमार के निर्देशन व एसडीओ दशांश सूर्यवँशी के मार्गदर्शन में ग्राम चचेड़ी में खुड़िया वनपरिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि क्षेत्र के क्षेत्र के आदतन वन अपराधी अरुण कुमार पात्रे निवासी ग्राम चचेडी एवं धनराज दुबे ग्राम छटन निवासी को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही किया गया। इसी तरह से लकड़ी तस्करों एवं वन माफिया के खिलाफ सख्त एवं कड़ी कार्यवाही जारी रहेंगी।
उन्होंने ने लोगो से अपील किया है,कि वनक्षेत्र में अवैधानिक कार्य करने वाले के जानकरी देने अपील किया है,जिससे वनो की ऐसे अपराधियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका बन सकते जिसके लिए नाम को गुप्त रखा जायेगा।



