
हरिपथ– मुंगेली – 28 जून जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम देवरी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़के रामप्रसाद बंजारे के घर से रामनारायण यादव के घर तक कीचड़ और गड्ढों में हुआ तब्दील से राहगीरों को परेसानी का सबब बन गया है।

आपको बता दे की इस मार्ग से रोज सैकड़ों ग्रामीण व स्कूली छात्रों का आवागमन लगा रहता है, बरसात के दिनों में आने जाने में काफी परेसानियो का सामना भी करना पड़ सकता है! सड़को में जगह जगह बने गड्ढों में भरा पानी भरने से राहगिरो का चलना हुआ मुस्कील हो गया है ? सड़को में बड़े बड़े गढ्ढे होने से पानी भरने से स्थिती बत से बत्तर हो रही है!

गौरतलब है, खराब सड़को ग्राम पंचायतों तक ही सीमित नहीं है , जिला मुख्यालय के आस पास क्षेत्रों में भी जोड़ने वाली सड़को का खस्ताहाल है। ग्रामीणों ने बताया की हम लोग ग्राम पंचायत को अवगत कराये है उसके बाद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किये है,जल्द ही समस्या से निजात दिलाया जाय। अगर समय रहते सुधार कार्य नही किया गया तो ग्रामीण उग्र प्रर्दशन करने बाध्य होंगे।

सुधारा जायेगा-पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने बताया की जानकारी मिली तो मैंने मौके पर गया सड़क का स्पेशल मरमत के लिए प्रपोजल भेजा है, जल्द ही सुधार कार्य किया जाएगा।