हरिपथ– मुंगेली-ग्राम झिटकनिहा स्थित शा.प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग जर्जर अवस्था में होने के कारण विद्यार्थियों ने कीचड़ युक्त सड़क पर ग्रामीणों के साथ धान फसल की रोपाई कर अनुठा विरोध जताया। सड़क बनवाने स्कुल के विद्यार्थियों को सड़क में उतरना पड़ रहा है?
ग्राम छितकनिहा में विगत कुछ वर्षों से जर्जर हालत में में बारिश में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आवागमन में भारी असुविधाओ का सामना करना पड़ता है। सड़क मे गुजरने पर कीचड़ होने के कारण कई विद्यार्थी कीचड़ मे गिर जाते है ,जिससे उनका स्कुल यूनिफार्म खराब हो जाता है,बस्ता में रखे पाठ्यपुस्तक में खराब होने की आशंका बनी रहती है। आवागमन में लेटलतीफी होने से अध्यय्यान कार्य प्रभावित होते है।
इससे समस्या से निताज के पाने ग्रामीणों ने बार-बार निवेदन आवेदन देकर स्थानीय सरपंच जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुके है,लेकिन लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। जिम्मेदार पद पर बैठे लोग जवाबदारी कब समझेंगे?
समस्या से निजात दिलाने की मांग-इससे पालक एवं ग्रामवासियो मे नाराजगी देखने को मिल रही है। आज आक्रशित बच्चे ग्रामीणों के साथ पर सडक मे धान् रोपकर् विरोध जाहिर कर अनुठा विरोध जताया! उन्होंने क्यो किया किसके कहने में किया ये जांच का विषय है।ग्रामीणों ने जल्द ही जर्जर सड़क की मरम्मत कर नए सड़क स्वीकृति प्रदान कर विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने मांग किये है।
एसडीएम पार्वती पटेल ने कहा कि इस मामले में जनपद सीईओ को रिपोर्ट प्रस्तुत कर जर्जर मार्ग के मरम्मत करने निर्देश दिए गए है।