नियमितिकरण की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री साव से मिला कर्मचारी संघ…

छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली संघ प्रतिनिधि मण्डल द्धारा स्थानीय विश्राम गृह उपमुख्यमंत्री अरूण साव से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
हरिपथ-लोरमी– 19 जनवरी संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू ने बताया कि उपमुख्यमंत्री को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितिकरण करने ,अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की 04 माह की लंबित वेतन भुगतान शीघ्र प्रदाय करने , एटीआर के कर्मचारियों को श्रमिक सम्मान राशि 4000/- प्रदान करने एवं संघ द्धारा माह फरवरी में प्रस्तावित जिलास्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में समय प्रदान करने के संबंध ज्ञापन सौंपा गया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्धारा संघ द्धारा सौंपे गये ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन संघ प्रतिनिधि मण्डल को दिया।
जिला शाखा के तत्वावधान में अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी जिला विभागीय समिति की आवश्यक बैठक आदिवासी बालक छात्रावास परिसर शिवघाट लोरमी में आयोजित किया गया जिसमें विभागीय कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं , संघ की वार्षिक सदस्यता राशि काटने, जिला शाखा मुंगेली अध्यक्ष की निर्वाचन के संबंध में चर्चा किया गया। सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति में शीघ्र की निर्वाचन संबंधी एक बैठक आयोजित किया जावे।

बैठक एवं संघ प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू, नवल प्रजापति, विरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदीप मरावी,लक्ष्मण सिंह मरावी, शिशुपाल सिंह ध्रुर्वे, रामकुमार ध्रुर्वे, लक्ष्मीनारायण कंवर, सहदेव यादव,गणेश सिंह ध्रुर्वे, धनंजय सिंह ठाकुर, उदय यादव,लालू गोस्वामी, सुभाष ,संजय कुमार एक्का, रामेश्वर यादव शामिल रहें।