कार्यवाहीनोटिसन्यूजपुलिसप्रशासनिक खबरबिलासपुर

दो पुलिस कर्मी लाईन अटैच: शराब सेवन करते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया एक्शन…

हरिपथ;बिलासपुर– 21 नवम्बर मोपका चौकी में पदस्थ दो पुलिस कर्मी की सोशल मीडिया के माध्यम से चौकी मोपका परिसर में शराब सेवन करते हुये फोटो/वीडियों वायरल होने पर आर. 1057 संतोष राठौर एवं आर. 1364 धनेष साहू, चौकी मोपका थाना सरकण्डा के द्वारा पुलिस की छवि को धुमिल किया गया।

पुलिस विभाग की इस प्रकार अनुशासित विभाग में रहते हुये विभागीय सेवा शतों का उल्लंघन कर कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर आर. 1057 संतोष राठौर एवं आर. 1364 धनेष साहू, चौकी मोपका थाना सरकण्डा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने यूनिफार्म सर्विस का कोई भी शासकीय सेवक ऐसे किसी भी अशोभनीय आचरण का प्रदर्शन करेगा उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही चेतवानी दिए है।

error: Content is protected !!
Latest