सांसद खेल महोत्सव: केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पंजीयन पोर्टल का किया शुभारंभ…क्रिकेट पर तोखन एवं धरम ने आजमाए हाथ…

हरिपथ:मुंगेली, 29 अगस्त केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के पंजीयन पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने स्वयं को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाने, सभी को खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ शपथ भी दिलाई।

जिले में खेल, स्पोर्टस कल्चर और लीडरशीप को युवाओं में बढ़ावा देने, स्पोर्टस और फिटनेस के माध्यम से समुदाय को साथ लाने तथा फिट इंडिया के संदेश को हर-घर पहुंचाने और ग्रासरूट लेवल पर टैलेंट की पहचान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी फिट रहेंगे, तो हमारा देश भी फिट रहेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य गॉवों सहित जिले की प्रतिभाओं को सामने लाना तथा उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इस महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न विधाओं तथा पंजीयन के संबंध में जानकारी दी और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने प्रोत्साहित किया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, खेल सामाग्री और कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के साथ सम्मानित करने तथा महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि खेल में हार-जीत तो आम बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात खेल में भाग लेना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें फिट और स्वस्थ रहना पड़ेगा, इसके लिए शरीर का व्यायाम होना आवश्यक है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करने प्रेरित किया।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के पंजीयन का शुभारंभ जिले से होना खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी गॉवों, विकासखण्ड स्तर पर व जिला स्तर पर 21 सितम्बर से ‘‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’’ का आयोजन किया जाएगा और संसदीय क्षेत्र बिलासपुर में 25 दिसंबर को समापन होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने खिलाड़ियों एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा के अनुसार किसी भी खेल विधा में पंजीयन कराने और बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम आगे बढ़ाने प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराने कहा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत बने रहने के लिए खेल जरूरी है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री व बिल्हा विधायक ने किया बैटिंग, कलेक्टर ने की बॉलिंग कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट खेल का शुभारंभ किया। मुंगेली के आगर इलेवन और लोरमी के मनियारी इलेवन के बीच प्रतियोगिता की गई,
जिसमें मनियारी इलेवन ने जीत दर्ज किया।जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बल्लेबाजी की। इसी तरह बिल्हा विधायक कौशिक ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। वहीं कलेक्टर ने बॉलिंग कर खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष
रामकमल सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, गणमान्य नागरिक दीनानाथ केशरवानी, संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल ने बताया कि इंडोर खेल गतिविधियों के अंतर्गत 30 अगस्त को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता और 31 अगस्त को रेस्ट हाउस मुंगेली से कलेक्टर जनदर्शन सभाकक्ष तक सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक रामपाल सिंह ने मंच संचालन किया।