CG-Newsजागरुकतानिरीक्षणराजस्व विभागलोरमीवाहनविशेष खबरसड़कहादसा

मानवता: एसडीएम ने दुर्घटना ग्रस्त युवक को पहुचाया अस्पताल…बचाई जान

हरिपथलोरमी,26 जुलाई स्थानीय संवेदनशील एसडीएम अजीत पुजारी दौरा से लौटने के दौरान  ग्राम सरईपतेरा मुख्य मार्ग में  देर रात 2 बजे एक युवक को सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में किनारे घायल  अवस्था मे पड़ा था। जिसे तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचकर जान बचाई है।

शुक्रवार की बीती रात तेज बारिश में नदी नालों का उफान पर है,जिसका निरीक्षण करने लोरमी एसडीम अजीत पुजारी निकल थे,कारीडोंगरी से वापस लौट रहे थे ग्राम सरई पटेरा के पास मुख्य मार्ग में एक युवक अपने बाइक से दुर्घटना का शिकार होकर गम्भीर अवस्था मे पड़ा हुआ था, रात 2:00 बजे एसडीएम अजीत पुजारी ने निजी एम्बुलेंस बुलाकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में तत्काल प्राथमिक उपचार करने भर्ती कराया।

एक ग्रामीण ने बताया कि सैकड़ो वाहन गुजरे लेकिन किसी ने कीचड़ में सने बेसुध घायल अवस्था मे पड़े युवक को किसी ने सवेदना नही दिखाई लेकिन एक प्रशानिक अधिकारी ने देव बनकर जान बचाई।

 बताया जा रहा है कि घायल युवक जूनापारा चौकी क्षेत्र भीमपुरी रामहेपुर  निवासी शिवकुमार मरावी का दुर्घटना होने से गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत अब बेहतर बताई जा रही है।

गौरतलब है, कि प्रशासनिक अफ़सर ने घायल को देखकर सवेदनशीलता दिखायी और  मानवता धर्म का पालन करते हुए एक सच्चे नागरिक का फर्ज भी निभाई। जिसके चलते युवक की जान बच गई है।

error: Content is protected !!