निलंबनन्यूजपुलिसबिलासपुर

एसपी का एक्शन:एएसआई निलंबित एवं थानेदार हटाये गए..

हरिपथबिलासपुर , 9 अगस्त विगत दिनों  ज्वाली नाला  यादव हॉटल के पास चाकूबाजी से एक युवक की जान चली गई। मामले में घटना के एक दिन पूर्व मृतक ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराकर की उसके साथ मारपीट किया गगया। ड्यूटी के दौरान मामले में एक्शन नही लेने पर एएसआई को पुलिस अधीक्षक ने निलबिंत कर थानेदार को हटा दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.08.2025 को प्रार्थी दीपक साहू रात्रि में थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर आकर रात्रि अधिकारी स.उ.नि. गजेन्द्र शर्मा को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे गणेश रजक के द्वारा बेल्ट से मारपीट किया है। आहत प्रार्थी दीपक साहू का मुलाहिजा कराया गया, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि दिनांक 08.08.2025 को उसी आरोपी गणेश रजक ने प्रार्थी आहत दीपक साहू को चाकू घोंप कर हत्या कर दिया। इस प्रकार पदीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करने पर स.उ.नि. गजेन्द्र शर्मा, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बिलासपुर सम्बद्ध किया गया है। निलंबन के दौरान स.उ.नि. गजेन्द्र शर्मा को निलंबन के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे। इस मामले पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल सज्ञान लेकर प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, रक्षित केन्द्र, बिलासपुर को थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली के पद पर पदस्थ कर निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, बिलासपुर का कार्यभार ग्रहण करने निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!