क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ:मुंगेली– 11 नवम्बर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय को भोपाल (मध्यप्रदेश) से हिरासत मे लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 486/25 धारा 137(2), 87, 64(1) 64(2)(ड) बीएनएस एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही किया गया।

पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले मे गुम हुये बालक/बालिकाओं की बरामदगी करने एवं महिला संबंधी अपराधों की त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया हैै, प्राप्त निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी मार्गदर्शन पर मुंगेली पुलिस द्वारा महिला संबंधी लंबित अपराधो तथा अदम दस्तायाब गुम बालक/बालिकाओ के मामले मे दस्तायाबी व निराकरण करने विश्वनीय मुखबीर लगाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था कि थाना मुंगेली के अपराध क्रमांक 486/2025 धारा 137(2) बीएनएस के मामले मे प्रार्थिया के द्वारा दिनॉक 29.10.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था

कि दिनॉक 26.10.2025 को इसकी नाबालिग पुत्री (बालिका उम्र 16 वर्ष) को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर गुम हुये अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना दौरान सायबर सेल की तकनीकी सहायता एवं मुखबीर सूचना पर नाबालिग अपृहता व संदेही आरोपी की पतासाजी करने पुलिस टीम भोपाल मध्यप्रदेश रवाना किया गया

8 नवंबर को अपहृता को रायल क्रिस्टल कालोनी अवधपुरी मे बने झोपड़ी थाना अवधपुरी, जिला भोपाल म.प्र. से आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय पिता सुरेश उम्र 19 वर्ष निवासी नवागांव घुठेरा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कब्जे से बरामद किया गया। अपृहता/पीड़िता का कथन एवं डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। आरोपी के द्वारा घटना दिनांक को शादी का झांसा देते हुये बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर लगातार दैहिक शोषण करना प्रमाणित पाये जाने से आरोपी के विरूद्व धारा 87,64(1) 64(2)(ड) बीएनएस एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, दिलीप साहू, बालीराम ध्रुव आर. जलेश्वर कश्यप, रामकिशोर कश्यप, बसंत डाहिरे, वृंदा पन्द्राम का योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Latest