क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमीलापता

चार दिन से लापता बुजुर्ग की लाश रहन नदी के रपटा में फंसी मिली…पुलिस ने जांच में जुटी..

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 30 जुलाई रहन नदी के रपटा में एक बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मृतक की शिनाख्त लोरमी ब्लाक के ग्राम मोहतरा कुर्मी निवासी के रूप में किया।मृतक चार से दिन से घर से लापता था। पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने सूचना दिया कि पचराही एवं घुंटूकापा रहन नदी रपटा में एक अज्ञात  व्यक्ति की जीर्ण हालत में एक लाश रपटा के नीचे फांसी है। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुँचकर लाश को रपटा में फंसी लाश को बाहर निकलवाया एवं कोटवारों को सोशल मीडिया में उक्त लाश की फोटो वायरल किये। पुलिस को कुछ देर में अज्ञात लाश की पतासाजी में सफलता मिल गई।

लोरमी ब्लाक के ग्राम मोहतराकुर्मी निवासी  मृतक के पुत्र ने घटना स्थल पहुँचकर  मृतक शिनाख्त कर बताया कि उनके पिता बिपत कश्यप 85 साल पिता रघुनंदन कश्यप ग्राम मोहतरा कुर्मी के रूप में किया।

पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को शाम 5:00 बजे खेत का निपटने के बाद मृतक शौच के लिए घर के सामने रहन नदी के पास गया था, उसी दौरान नदी में बाढ़ के चपेट में आकर तेज बहाव में बह गया।  मृतक के अचानक लापता होने से घबराए परिजन आसपडोस में पतासाजी किये लेकिन नही मिला। जिसकी सूचना सम्बंधित थाने में क़ियाम

परिजन मृतक की तलाश में जुटे रहे, बुधवार ग्राम के कोटवार ने मृतक के फोटो देखकर परिजनों को सूचना दिया, शिनाख्त करने में परिजनों को कपड़े एवं चेहरे देखकर समय नही लगा। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!