
हरिपथ–लोरमी– 1 मार्च अपना सिनेमा की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म ‘यादव जी के मधु जी’ 28 फरवरी को रिलीज हो गई, जिसमें लोरमी निवासी रोहित वैष्णव मुख्य अभिनेता का किरदार अदा कर रहे हैं। रोहित वैष्णव का मुख्य अभिनेता बननो लोरमी सहित छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व की बात है।

रोहित वैष्णव ने 10 साल मुंबई में रहकर संघर्ष किया। इन्होने वहां फिल्मी जगत के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया। वे विगत 8 वर्षों से भोपाल में रंगमंच से जुड़े रहे। बचपन से ही कला के क्षेत्र में इनकी रुचि रही थी। रोहित की प्रारंभिक शिक्षा लोरमी से हुई है।

उन्होंने बताया कि यादव जी के मधुजी भयंकर कॉमेडी फिल्म है। इसमें फिल्म निर्देशक ने पूरी ताकत झोंक दी है, साथ ही बॉम्बे के तकनीशियनों और कलाकारों का टीम वर्क देखने लायक है। उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म देखी है, यह सुपर होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म अच्छी है, राइटर ने कमाल की कहानी लिखी है। फिल्म की प्रोड्यूसर शिवाली सैनी बिलासपुर में पली बढ़ी और मुंबई में जॉब कर रही थीं। उन्होंने बताया कि मैं मुंबई में आर्ट डायरेक्टर के अंडर में सेट डिजाइनर रही। साथ ही प्रोडक्शन असिस्टेंट का भी काम किया है। मुंबई के मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का मौका मिला।
