
हरिपथ:तखतपुर– 12 दिसम्बर (टेकचंद कारड़ा) सड़क दुर्घटना में मां की मृत्यु के बाद शव को देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क दुर्घटना में मृत्यु एक ही गांव के तीन लोगों की मृत्यु हो जाने से गांव में शोक की लहर है। बीती रात सड़क दुर्घटना में तीन की लोगो की मृत्यु से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम अरईबंद निवासी महिला इंद्राबाई बंजारे की तबीयत खराब होने के कारण उसे तखतपुर इलाज के लिए लाया जा रहा था तभी दुपहिया वाहन से गिर जाने से शाम लगभग 4:00 बजे दुर्घटना में महिला की मृत्यु हो गई महिला की मृत्यु के समाचार मिलने के बाद पुत्र संत बंजारे पिता सुखचैन अपने मित्र जितेंद्र बंजारे के साथ अपनी दुपहिया वाहन से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र देखने आया था मां की मृत्यु का समाचार देने वह वापस गांव रात्रि में जा रहा था तभी ग्राम खपरी के पास खड़ी ट्रक में दुपहिया वाहन रात्रि लगभग 9:00 बजे जाकर टकरा गई जिससे संत बंजारे पिता सुखचैन और जितेंद्र बंजारे पिता गोरेलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई एक ही दिन में तीन लोगों की मृत्यु हो जाने से गांव में शोक व्याप्त है।



