अवैध शराबक्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

पुलिस ने 31 पाव के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरिपथ:लोरमी-26 अक्टूबर  पुलिस व सायबर सेल की प्रभावी कार्यवाही, अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा मे देशी प्लेन शराब ब्रिकी करने वाले आरोपी दियाली दिवाकर के कब्जे से 31 पाव (5.580 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 2790  के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 600/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

स्थानीय पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा संयुक्त रूप मुखबीर सुचना पर घटनास्थल ग्राम अमलडिही पुल के पास दियाली दिवाकर को एक पीले रंग के थैला मे 31 नग देशी प्लेन शराब (5.580 बल्क लीटर) कीमती 2790 रूपये को शराब ब्रिकी करने हेतू हाथ मे रखे खड़े पाये जाने पर गवाहों के समक्ष उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दियाली दिवाकर पिता स्व.नंदु दिवाकर उम्र 50 वर्ष निवासी अमलडिही  को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। 

 उपरोक्त कार्यवाही अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी , उपनिरी.सुशील बंछोर प्रभारी सायबर सेल, उपनिरी.गणपति राव, प्र.आर. नरेश यादव, भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, रवि डाहिरे की भुमिका रही।

error: Content is protected !!