मसना में भक्त माता कर्मा जयंती पर भारत माता की महाआरती ..

लोरमी–तहसील साहू संघ लालपुर व इकाई मसनी मसना साहू समाज के आह्वान पर यज्ञ चौक मसना में भक्त माता कर्मा जयंती और भारत माता की महाआरती का आयोजन हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि धनेश साहू ने कहा माता कर्मा माता की जीवनी बताते हुए समाज को संगठित रहने और सब समाज को जोड़ने का संदेश दिया।युवाओं को सही दिशा में मेहनत करके सफल होने की प्रेरणा दी।सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति जागरण का अभियान कर लोगों को एकजुटता का संदेश दिया।रक्तदान,पौधारोपण,संस्कार शाला, स्वरोजगार मुलक काम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी संबंधित नए नए पहल जागरूक युवाओं के माध्यम से ही संपन्न होगा।

तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव गांव में सब समाज को जोड़कर ऐसे कार्यक्रम कराया जाना चाहिए। कम समय में अधिक लोगों को जोड़कर मसनी मसना के युवाओं ने बुजुर्गों का साथ लेकर बढ़िया काम किया है।कर्मा माता को ज्ञान,संस्कार और सामाजिक समरसता की मूर्ति बताते हुए संचालन कर रहे अरुण साहू ने युवाओं को इसी प्रकार एकत्रित होकर और भी सामाजिक सरोकार के काम करने की बात कही।
समारोह में साई म्यूजिकल ग्रुप का रंगारंग संगीत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में धनेश साहू, जनपद सभापति हीरा साहू, मसना सरपंच नरेंद्र साहू कोतरी सरपंच तोषन साहू,अरुण साहू,भूपेंद्र साहू,महेश्वर साहू,लक्ष्मण ,बेदव्यास, रामकुमार, अशोक, मोहन , चंद्रशेखर,लल्लू, मयाराम, डाला राम साहू, हीरा साहू,भागीरथी, राजा साहू ,उमेश साहू, शत्रुहन साहू , बोधराम साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।