डिप्टी सीएम की बड़ी सौगात: अचानकमार,छपरवा,लमनी मार्ग के लिए 32 करोड़ 34 लाख की स्वीकृति…

हरिपथ:लोरमी-25 अक्टूबर क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर मुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला बिलासपुर (गौरेला पेण्ड्रा मरवाही) के एवं लोरमी विधानसभा के अचानकमार , अमरकंटक,छपरवा,लमनी, केंवची मार्ग के किमी. 34, 36, 39, 40, से 56/6, 57, से 98 = 57.60 किमी. में मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति के पश्चात (आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृत)राज्य शासन एतद् द्वारा विषयांकित कार्य के लिये 3234.10 लाख ( बत्तीस करोड़ चौतीस लाख दस हजार मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति, वित्त विभाग ने स्वीकृति प्रदान किया है।


गौरतलब है,की लोरमी विधानसभा के वनाचंल क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़क आर्ग अचानकमार ,लमनी,छपरवा केंवची मार्ग अति जर्जर हालत होने के कारण ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक अरुण साव ने संवेदनशीलता दिखाते हुये उक्त मार्ग के मजबूति करण करने उक्त स्वीकृति प्रदान किया गया। इससे वनांचल के सुदूर निवासियों के साथ अमरकंटक एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व के पर्यटन के दृश्टि से पर्यटको को रास्ता सुगम एवं लाभ मिलेगी। उक्त मार्ग के स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष व्यप्त है।




