लोरमी

परसवारा में टोकन ऑफ अप्रिशिएसन एवं प्रमाण पत्र महिलाओं में वितरण●●●

हरिपथ न्यूजलोरमी ●●4 मार्च को ग्राम पंचायत परसवारा के पंचायत भवन में समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट के तत्वाधान में एवं डॉक्टर जी एस दाउ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विकासखंड के आतिथ्य में ग्राम पंचायत परसवारा में सरपंच  सायरा बेगम एवं महिला पंचायत प्रतिनिधि एवं समस्त महिला जनप्रतिनिधि एवं मितानिन आर एच ओ सी एच ओ ने कोविड-19 में जो अपना टीकाकरण एवं कोविड-19 लोगों को बचाने के लिए जो अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था इसके लिए उनको एक टोकन ऑफ अप्रिशिएसन एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया इस कार्यक्रम का सफल संचालन समर्थन से सूर्यमणि के द्वारा किया गया।

ग्राम परसवारा में महिलाओं की बैठक

error: Content is protected !!