जिला पंचायतज्ञापनन्यूजप्रधानमंत्री आवास योजनामुंगेली/लोरमीलोरमी

आवास मित्र संघ ज्ञापन सौंपकर लंबित वेतन की मांग किये…जिला सीईओ ने दिया आश्वासन..

हरिपथलोरमी– 22 जून प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास मित्रों संघ ने आठ माह से लंबित मानदेय भुगतान तथा मूल कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य न लेने या अतिरिक्त कार्य एवं  मानदेय निर्धारित करने के सम्बन्ध 5 सूत्रीय  ज्ञापन सौंपा।

संघ ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है,की जिला मैPMAY-G योजना के आवासमित्र/समर्थित मानव संसाधन का चयनयोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु हुआ है। वर्तमान में अभी स्वीकृत वर्ष 2024-25 के कार्य को करते 7 माह हो चुके हैं, जिनका भुगतान अभी तक लंबित है तथा स्वीकृत वर्ष 2018-19 का मानदेय राशि अभी तक लंबित /अप्राप्त हैं, जिस हेतु जनपद/जिला पंचायत, कलेक्टर को आवेदन दिया जा चूका हैं, इसके अतिरिक्त अन्य कार्यों जैसे चुनाव ड्यूटी, डाटा एंट्री, सर्वे कार्य तथा जनपद या पंचायत के विभिन्न कार्यों में भागीदार बनाया जाता हैं। महोदय को अवगत कराया गया है,जिसमें उन्होंने लिखा है,की

 स्वीकृत वर्ष 2018-19 का लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ हैं, जिसे अविलम्ब पूर्ण भुगतान करवाने में सहायता करे। वर्तमान में स्वीकृत वर्ष 2024-25 हेतु हमारा नियुक्ति पश्चात् अभी तक 7 माह हो चुके हैं तथा अधिकतर आवास प्रारंभ तथा पूर्ण हो चुके हैं फिर भी हमें आज तक मानदेय भुगतान लंबित हैं।चूंकि हमारा चयन 1000 रुपए प्रति आवास की मानदेय दर पर हुआ है जो अप्राप्त हैं, फिर भी इसके अतिरिक्त अन्य कार्य भी कराया जाता है, जिससे हम आवासमित्र शारीरिक मानसिक तथा आर्थिक रूप से शोषित महसूस कर रहे हैं. उस पर रोक लगाने की कृपा करेंगे अन्यथा अतिरिक्त कार्य का अलग से मानदेय निर्धारित किया जाये ताकि हमें अपने मेहनत का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके

 आवासमित्र मोनिटरिंग एप्स के माध्यम से भुगतान हेतु शर्त रखी गई हैं, मोनिटरिंग एप्स को भी नियुक्ति के 4-5 माह बाद कार्य के मध्य लाया गया है, जो बहुत ही जटिल कार्य, समय लेने वाला, पंचायत के अन्य कार्यों से सम्बंधित योजना के सम्बंधित जानकारी वाला कार्य हैं लथा पुनरावृत्तिवाला कार्य हैं, जिसे पहले ही आवास सॉफ्ट में कार्य कर चुके होते हैं । अतः इसे पूर्णता हटाया जाये अथवा MIS रिपोर्ट के हिसाब से ही माह-वार मानदेय दिया जाये।

 PMAY-G योजना के आवासमित्रों को शासन प्रशासन ‌द्वारा बंधुवा मजदूर बनाने से रोका जाये।

वर्तमान में मूल कार्य के अतिरिक्त 1.5 माह से आवास प्लस 2.0 सर्वं वर्क भी करना पड़ा, जो सचिवों का कार्य था जिनके अनुपस्थिति में आवासमित्रों से कार्य लिया गया, जिससे सभी आवासमित्र शारीरिक-मानसिक-आर्थिक रूप से असहाय एवं शोषित हो रहे हुए, सभी आवासमित्र अब कर्जदार हो रहे हैं, मोटर साइकिल सर्विसिंग, इंधन खर्च, मोबाइल तथा डाटा का खर्च, जनपद आवागमन, परिवार का खर्च, विवाह या अन्य शुभ कार्यों के लिए मानदेय की आवश्यकता हो रही हैं शासन/प्रशासन की उदासीनता के कारण अब कार्य को बिना मानदेय/प्रोत्साहन राशि के ही छोड़ने/रोकने पर विवश होना पड़ेगा ।

उन्होंने निवेदन किया है,कि परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही मानदेय राशि भुगतान कराने की कृपा करेंगे, ताकि हमे शासन से मिले अपने कर्तव्यों और कार्य को सच्ची निष्ठा से और अच्छे से करें और हम सभी को शासन और प्रशासन पर विश्वास बना रहे । संघ के अध्यक्ष मोहित साहु , उपाध्यक्ष सत्य पात्रे राम रतन साहू जीवन साहू ,आरती, रूपाली श्रीवास रागिनी जायसवाल द्रोपती कश्यप द्रोपती जायसवाल मुकेश जायसवाल हेम कुमार यादव, तिरिथ साहू द्रोपती साहू, पिंकी कश्यप, चंद्र कुमार साहू दिनेश साहू हेमंत कश्यप एवं अन्य संघ के समस्त आवास मित्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!