छत्तीसगढ़ज्ञापनधरना प्रदर्शनन्यूजमुंगेली

◆चार सूत्रीय मांगों को लेकर छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन ●●●

हरिपथमुंगेली-27 सितंबर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा ने मोदी के गारेंटी को लेकर मंहगाई भत्ता सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर घोषित एक दिवसीय हड़ताल के तहत शुक्रवार को समस्त शासकीय कार्यालय एवं स्कूलों में वीरानी छाई रही

धरना स्थल में अपने मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के समस्त संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने मांगों को लेकर आवाज लगाते रहे हैं शाम 4:00 बजे चार सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक महेंद्र पांडेय, सहसंयोजक अवधेश शुक्ला,छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बिन्दु भास्कर, शिक्षक संघ के नारायण भास्कर, संयुक्त प्रधान पाठक संघ से दिनेश निर्मकर, योगेश साहू,आर के वैष्णव, राजेन्द्र शर्मा, राज़ कुमार घृतलहरे, देवी शंकर यादव, पीला लाल दिवाकर,विभा मसीह, सुशीला घृतलहरे, सिद्धार्थ वर्मा, चन्द्र शेखर साहू, कमलेश मिश्रा, अश्वनी बन्जारे, सुख सागर कवर,जे के महिलागे, लक्ष्मी कांत जडेजा, मोहन लहरी,राजन रिज़वी कृष्ण कुमार वर्मा, फूल चंद यादव सहित अपने विचारों में मोदी के गारंटी के मांगों पर विचार व्यक्त कर सरकार के प्रति अपना नाराजगी जताई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मंच संचालन कर्ता अरविंद शर्मा, राजकुमारी देवांगन, हिरा जांगड़े, अर्चना दास, रोहणी ठाकुर, शकुंतला देवी पटेल, ज्योति पान्डे, मधुमति शुक्ला, शंकर लाल साहू, कमला जांगड़े, फूल चंद सोनवानी ,राम कुमार घृतलहरे, गनपत घृतलहरे, अरविन्द पाण्डेय,जीतू पान्डे भगवान दास मानिकपुरी, सतीश वैष्णव, राघवेन्द्र वर्मा, आदि कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

error: Content is protected !!