जन-चौपालजनदर्शननिर्माण कार्यनिवारणन्यूजभाजपामाँगयोजनाराजनीतिलोरमीविकसित भारतविकास कार्यसांस्कृतिक

डिप्टी सीएम अरुण साव ने जन चौपाल में  हरदी, घठोली, सेनगुड़ा, गोल्हापारा, खैरवार खुर्द,गोंडखाम्ही में 66 लाख की  विकास कार्यों की घोषणा…. गरबा महोत्सव में सपत्नीक हुए शामिल

हरिपथ:लोरमी – 27 सितंबर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन क्षेत्र के गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। और ग्रामीणों को सरकार के विकास कार्यों का हिसाब दिया।

चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न गांवों में 66 लाख रुपए की घोषणा की। ग्राम सेनगुड़ा में खैरवार छोटे नाली से सेनगुड़ा तक 2 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने हरदी एवं सेनगुड़ा में की संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये।

उप मुख्यमंत्री साव ने विधानसभा के गांवों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर लोरमी के समस्त लोगो  के लिए मंगलमय जीवन और उन्नति की प्रार्थना की। बोड़तरा कला में मां दुर्गा के पंडाल में रिमझिम बारिश के बीच ग्रामीणों से खेती, किसानी एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

ग्रामीणों ने जीएसटी बचत उत्सव पर चर्चा करते हुए बताया कि, गांव में भी जीएसटी छूट का लाभ लाभ मिल रहा है। ज्योति कलश के लिए तेल खरीदने पर छूट मिली है।दुपहिया शोरूम में जीएसटी बचत उत्सव पर ग्राहकों से की चर्चा-लोरमी नगर स्थित हीरो महेश मोटर्स शोरूम में पहुंचकर मैनेजर और ग्राहकों से चर्चा की, जीएसटी बचत उत्सव से हुए लाभ की जानकारी ली। शोरूम के मैनेजर ने बताया कि, नवरात्रि के पावन पर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी बचत उत्सव से मोटर साइकिल की खरीदी बढ़ गई है। मोटर साइकिल खरीदने पहुंचे तीन ग्राहकों को अलग अलग मॉडल में हजारो रुपए की बचत हुई है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।

अनुसूचित जाति वर्ग के विकास के लिए प्राधिकरण की राशि में बढ़ोतरी सुशासन सरकार का बड़ा कदम

अरुण साव ने बताया कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद जांजगीर चांपा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक की। सरकार ने प्राधिकरण की राशि को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपए किया है। वहीं समाज के बच्चों को पायलट बनाने का खर्चा साय सरकार देगी। हर साल पांच बच्चे पायलट का प्रशिक्षण लेगा। प्रत्येक बच्चे के लिए 15 लाख रुपए का खर्च आएगा। ऐसे अनेक निर्णय समाज को आगे बढ़ाने के लिए लिया गया है।

डिप्टी सीएम साव गरबा महोत्सव में सपत्नीक हुए शामिल पुलिस ग्राउंड लोरमी में आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में सपत्नीक सम्मिलित होकर माता रानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मां की भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस आयोजन में प्रतिभागियों ने मां की आराधना की और उनके साथ गरबा में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। माता रानी सबकी मनोकामना पूर्ण की।

गांवों में विकास कार्यों के लिए 66 रुपए की घोषणा

उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक श्री साव ने विभिन्न गांवों में 66 रुपए देने का ऐलान किया। डिप्टी सीएम ने हरदी में जैतखाम के पास सीमेंटीकरण के लिए 5 लाख, सीसी रोड के लिए 5 लाख रुपए, घठोली गांव में सीसी रोड के लिए 7 लाख, पक्की नाली निर्माण करने 7 लाख, ज्योति कलश अतिरिक्त कक्ष एवं मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। सेनगुड़ा में दो सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, गोल्हापारा में प्राथमिक शाला से महामाया मंदिर तक मेघापारा में सीसी रोड के लिए 7 लाख, खैरवार खुर्द में मेन रोड में नाली के लिए 10 लाख, गोंडखाम्ही में दो सीसी रोड के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

जनचौपाल में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह,जिला पंचायत सभापति  रत्ना काठले,  अनीता साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष  शांति भास्कर, गुरमीत सलूजा , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, दिनेश कश्यप, राजेंद्र साहू ,  लेखराज सिंह ठाकुर , विनय साहू, धनीराम यादव, प्रदीप मिश्रा, विक्रम सिंह , रवि शर्मा , रामावतार राजपूत, महाजन जायसवाल ,जनपद सदस्य  प्रदीप गायकवाड़, दिनेश साहू, धनेंद्र राजपूत राजपूत, महेंद्र खत्री, जनपद सदस्य दुमेश्वर बघेल , खैरवार खुर्द सरपंच  बिंदु उतरा रात्रे , घठोली सरपंच ईश्वरी साहू  शत्रुघ्न साहू , अन्य ग्रामों के सरपंचगण, पंच गण, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।       

error: Content is protected !!