लोरमी

विधायक डॉ धर्मजीत सिंह ने वनग्रामो में रक्षाबंधन पर्व अपने एक हजार आदिवासी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर मनाया..

हरिपथलोरमी◆ 31 अगस्त प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधायक डॉ धर्मजीत सिंह ने वनग्रामो में रक्षाबंधन का पर्व आदिवासी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बांधवाकर मनाया।

गुरुवार को विधायक धर्मजीत सिंह ने वनग्राम अचानकमार, बिन्दावल, छपरवा,तिलईडबरा ,अतरिया एवम लमनी में लगभग 1000 बहनों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया एवम उन्हें भेंट भी प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा इस पवित्र रिश्ते को जबतक मेरी सांस चलेगी तब तक अपने बहनों से रक्षासूत्र बंधवाते रहूँगा।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, रवि शर्मा, सरपंच रामकुमार साहू, ओंकार खत्री, भूपेंद्र ठाकुर ,जय केशरवानी, धर्मेंद्र गिरी, दीपक कश्यप, चंद्रप्रकाश श्रीवास, सोनू साहू , मनोज यादव, रामवतार जायसवाल, अतहर अली, गया साकत, अमित अग्रवाल एवम बड़ी संख्या में वन ग्राम के बैगा आदिवासी महिलाएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!