क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजयातायातयात्री बसराजस्व विभागलोरमीवनविभागसड़कस्वास्थ्य विभागहादसा

एटीआर के केंवची मार्ग:  बीहड़ बेंदरा मोड़ में यात्री बस पलटी..दस यात्री घायल… प्रशासन ने रेस्क्यु कर निकाला…

हरिपथलोरमी-13 जुलाई एटीआर के बीहड़ जंगल मे केंवची मार्ग में छपरवा और तिलईडबरा के बीच में  बेंदरा मोड़ के पास बिलासपुर से डिंडौरी( एमपी) के बीच चलने वाली अमरकंटक से आने वाली Capital  बस सीजी 10 जी 1432 देरशाम बेंदरा मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई । लगभग आठ से दस यात्री घायल हो गए। जिसे स्थानीय प्रशासन एसडीएम अजित पुजारी के नेतृत्व में पुलिस एव स्वास्थ्य अमला की सहायता यात्री बस में फंसे लोगों सामने के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। पांच एम्बुलेंस घटना स्थल पर लगी रही।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम 5 बजे वायरलेस से एटीआर के एसडीओ संजय लूथर के माध्यम से सूचना मिली एसडीएम अजीत पुजारी को सूचना मिली कि एक यात्री बस पलटकर हादसे का शिकार हो गई है,स्तानीय प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुये बीहड़ में पलटे यात्रि बस के पास लगभग 2 एम्बुलेंस पेंड्रा एक कोटा एवं 2 एम्बुलेंस लोरमी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटना स्थल पहुचकर पुलिस कीसहायता एवं स्थानीय लोगो की मदद सेउक्त कार्य में जिला  द्वारा मार्गदर्शन एवं विशेष रूप से जीपीएम प्रशासन से आवश्यक समन्वय बनाया गया, जिससे जीपीएम से भी त्वरित रूप से एम्बुलेंस भेजा गया। 

बस में करीब 25 यात्री थे। बस दिए गए लोकेशन पर लमनी से करीब 7 किमी पहले छपरवा की ओर मोड़ पर पलटी थी। संभवतः इस रूट पर कैपिटल बस सर्विस के द्वारा नए ड्राइवर को भेजे जाने के कारण हुआ। जिसे इस रूट के मोड़ का अनुभव नहीं था।बस पलटने के तुरंत बाद सभी यात्री एक दूसरे को सहयोग करते हुए बस के सामने कांच को तोड़कर निकल गए थे।

गौरतलब है,की जिस स्थान पर यात्री बस हादसे की शिकार हुई वहाँ बीहड़ है,जहाँ लोगो का आवगमन कम होता मोबाईल नेटवर्क भी कार्य नही करते विभाग के द्वारा देखे जाने पर प्रशासन सक्रिय होकर सहायता पहुचाया।

दुर्घटना कारी बस से निकलने के बाद कुछ यात्री स्वयं से लिफ्ट आदि के माध्यम से बिलासपुर की ओर निकल गए। इसके बाद कुछ 17 यात्री लमनी में इंतजार कर रहे थे, जिन्हें खाना खिलाकर एम्बुलेंस के माध्यम से रात 11 बजे बिलासपुर रवाना किया गया। हादसे में किसी को गम्भीर चोटें नही आई लेकिन प्रसासन की त्वरित सहायता से जान जाने से बच गई।

फील्ड में एसडीएम अजीत पुजारी  में एवं सहयोगी तहसीलदार शेखर पटेल, नायब तहसीलदार सीपी सोनी , जनपद सीईओ जीपीएम, , बीएमओ डॉ जीएस दाउ , थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव, सत्येंद्र पूरी गोस्वामी, खुड़िया रेंजर लमनी के द्वारा त्वरित रूप से पहुंचकर आवश्यक सहायता कार्य किये।

एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि घायल यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकलकर एम्बुलेंस से बिलासपुर रवाना किया गया।

error: Content is protected !!