क्राईम /पुलिसचाँपा-जांजगीरन्यूजबिलासपुरवाहन

बाईक के डिक्की से ढाई लाख पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 190500 रकम किया बरामद..

हरिपथ:बिलासपुरमोटरसाइकिल की डिक्की से 2 लाख 50 हजार रुपए की चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 1 लाख 90 हजार 500 रुपए जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी  सुंदरलाल धीवर पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 35 साल निवासी कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा को  गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत  किया गया।


पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया  कि प्रार्थी महावीर साहू निवासी सुकरी कला थाना उरगा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.08.25 को किराना सामान लेने टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एव 2136 से व्यापार विहार बिलासपुर आ रहा था सुंदर लाल धीवर जो व्यापार विहार में लेबर का काम करता है,उसको मोबाइल फोन से कॉल कर बताया कि बिलासपुर जा रहा हूं, लगभग ढाई लाख का किराना का सामान व्यापार विहार से लेना है इसको वाहन में लोड कर देना और तोरवा गुरु नानक चौक में मिलने कहा था दोपहर करीबन 2:00 बजे प्रार्थी तोरवा बिलासपुर पहुंचा तब सुंदरलाल धीवर गुरु नानक चौक तोरवा में मिला प्रार्थी पूर्व में सुंदरलाल धीवर से उधारी 1000 रुपए लिया था । जिसे अपने टीवीएस मोटरसाइकिल की डिक्की से रखे रुपए में से ₹1000 निकालकर सुंदरलाल धीवर को दिया था, उस समय सुंदरलाल देखा फिर टीवीएस से व्यापार विहार चलने के लिए बैठने कहां काफी भीड़ भाड़ था कुछ समय में पीछे देखा तो सुंदरलाल चलते जगमल चौक की ओर जा रहा था।

चकमा देकर फरार-प्राथी ने आवाज दिया तो रुका नहीं अपनी डिक्की को चेक तो देखा कि पन्नी में लपेट कर रखा 250000 रुपए को सुंदर लाल धीवर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया जिसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह(भापुसे) को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली)  गगन कुमार (भापुसे ) के मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी व चोरी गए रकम की पता तलाश की जा रही थी।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता-तोरवा पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुंदर लाल धीवर की पता तलाश उसके निवास ग्राम कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा पहुंची और घेराबंदी करा आरोपी सुंदरलाल धीवर को पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि महावीर साहू के मोटरसाइकिल की डिक्की से 250000 रुपए को चोरी किया था, जिसका 90500 को घर में रखा था पवन बरेठ सिवनी को उधारी एक लाख रूपए देना बताया ₹40000 जुआ में हार जाना एवं 19500 रुपए खाने पीने में खर्च कर देना बताया आरोपी के कब्जे से 19500 रुपए जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

error: Content is protected !!