न्यूजरायपुर/मुंगेली/लोरमी

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ नियमितिकरण मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले..…

हरिपथ-लोरमी/ रायपुर– 29 छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6472 के प्रतिनिधि मण्डल द्धारा विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू ने बताया कि 28/02/2024 को विधानसभा मुख्यमंत्री कार्यालय में संघ प्रतिनिधि मण्डल द्धारा वर्ष 1997 के पश्चात विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितिकरण करने एवं भाजपा घोषणा पत्र में 100 दिन के भीतर नियमितिकरण हेतु समिति गठित करने एवं उक्त कमेटी में सदस्य के रूप अपने संघ को शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नियमितिकरण आदेश प्रसारित करने हेतु निवेदन किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात कर नियमितिकरण के संबंध में ध्यानाकर्षण कराया एवं छत्तीसगढ़ के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितिकरण करने हेतु निवेदन किया गया।

संघ प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय महामंत्री योगेश चौरे, प्रांतीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू, राजनांदगांव अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव,खैरागढ़ खुई खदान अध्यक्ष रघुवीर तिवारी ,जितेन्द्र देवांगन नंद कुमार खुंटे शामिल थे।

error: Content is protected !!