मुंगेली

कक्षा 10वीं: सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 10464 परीक्षार्थी हुए शामिल, 281 रहे अनुपस्थित

हरिपथ न्यूज मुंगेली ●●17 मार्च छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायुपर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में जिले से 10 हजार 464 परीक्षार्थी परीक्षा देने शामिल हुए।

जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत ने बताया कि मुंगेली विकासखण्ड से 04 हजार 152, लोरमी विकासखण्ड से 03 हजार 869 पथरिया विकासखण्ड से 02 हजार 443 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दी। वहीं तीनों विकासखण्ड से 281 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। नकल प्रकरण निरंक रहा।

error: Content is protected !!