गोंडखाम्हीछत्तीसगढ़न्यूजबोडतरा-कलाभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

जिला पंचायत बोडतरा कला-क्षेत्र में बदलाव लाने गाँव-गाँव मे पहुँच रही-रत्ना संजय काठले

हरिपथलोरमी– जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कला के विभिन्न ग्रामो में भाजपा की समर्थित प्रत्याशी रत्ना संजय काठले ने महिलाओं से मिलकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर गांव में विकास का कराने आश्ववासन दिए।

उन्होंने रत्ना संजय काठले ने कहा कि गोड़खाम्ही का निर्वाचित सरपंच रहकर गाँव मे बहुउद्देश्यीय कार्यो में सहयोग प्रदान कर चुकी हूं। अपने अनुभव से इस क्षेत्र में भाजपा की सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक व उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में विकास की गंगा बहा रही है। अपने आर्शीवाद देकर आप जिला में मुझे भेजते है,तो निश्चित ही आप लोगो की गाँव की समस्याओं को निराकरण कराने में सक्षम रहूंगी। उन्होंने बताया कि गाँव मे महिला,बुजुर्गों एवं युवाओं का प्रतिनिधित्व करने जनसमर्थन मिल रहा है। महिलाएं गले मिलकर उन्हें सहर्ष उनका अपील स्वीकार कर रही है!

रत्ना संजय काठले ने ग्राम कलमीडीह,गाड़ापारा,रतियापारा, मुछेल,बरमपुर में जनसंपर्क कर चौपाल लगाई।

error: Content is protected !!