अवैध शराबआबकारीकोटाक्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

पुलिस ने दबिश देकर 130 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तीन आरोपीयो को  गिरफ्तार कर एक  किया स्कूटी जप्त…

हरिपथ: बिलासपुर/कोटा,पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 130 लीटर महुआ शराब एवं एक स्कूटी जप्त की है।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने घटना का विवरण बताया कि – कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि –ग्राम खरगहना पथर्रा मोड़ मेन रोड की ओर से स्कूटी में अवैध महुआ शराब परिवहन किया जा रहा है। ग्राम खरगहनी नहर पुल के पास झाड़ियों में नरोत्तम साहू द्वारा भारी मात्रा में हाथ भट्टी की महुआ शराब छिपाकर बिक्री हेतु रखी गई है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। ग्राम खरगहना पथर्रा मोड़ पर कार्रवाई के दौरान –आरोपी 01. राहुल लोनिया पिता पुनीत राम लोनिया (उम्र 23 वर्ष, निवासी घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर) 02. दीपक लोनिया पिता परमेश्वर लोनिया (उम्र 20 वर्ष, निवासी नवरंगपुर थाना लोरमी, जिला मुंगेली, हाल मुकाम घुटकू लोनियापारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर) पुलिस ने दोनों के संयुक्त कब्जे से –50 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹10,000) एवं एक काली रंग की स्कूटी (कीमत ₹50,000) जप्त की गई है।

    ग्राम खरगहनी सेआरोपी नरोत्तम साहू पिता जनक राम साहू (उम्र 47 वर्ष, निवासी खरगहनी, थाना कोटा, जिला बिलासपुर) के कब्जे से – 80 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹16,000) जप्त की गई है।

    संपूर्ण जप्त शराब कूल 130 लीटर जिसका कुल मूल्य लगभग ₹26,000 है।आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।बिलासपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

    error: Content is protected !!