क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने धारदार चाकू किया वार: पुलिस ने आरोपी युवक सहित दो नाबालिक को गिरफ्तार कर कब्जे से फोल्डवाला धारदार चाकू किया बरामद…

हरिपथ; बिलासपुर-शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने धारदार चाकू वार  किया । रिपोर्ट के 24 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से फोल्डवाला धारदार चाकू बरामद कर प्रकरण में आरोपी सहित 2 नाबालिक  के खिलाफ थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.) में अप.क्र. – 1139/2025, धारा – 119(1), 296, ,351(2), 126(2), 119 बीएनएस  के तहत  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी -सुजीत सिंह पिता गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी नूतन चौक सरकण्डा विधि से संघर्षरत् 02 नाबालिक बालक।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि प्रार्थी राहुल श्रीवास पिता स्व. सुरेश श्रीवास उम्र 33 वर्ष निवासी कर्रा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर का दिनांक 19.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने प्लेटिना मोटर सायकल से वापस रतनपुर जा रहा था पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था तभी एक व्यक्ति लिफ्ट मांगा जिसे बैठाकर राघव गार्मेन्ट अशोक नगर सरकण्डा के पास छोड़ा उसी समय एक बाईक मंे 3 अज्ञात व्यक्ति सवार पीछे से आये और शराब पीने के लिए 500रू. की मांग करने लगे जिसे पैसे देने से मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करते हुये किसी नुकीली वस्तु से मारकर चोंट पहुंचाये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में

थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सुजीत सिंह ठाकुर अपने साथियो के साथ मिलकर घटना कारित किये हैं उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आरोपी के सकुनत पर टीम द्वारा दबिश दिया गया जहां आरोपी सुजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने नाबालिक साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त किया गया एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिकों को परिजनों के साथ तलब कर पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत् आरोपी सुजीत सिंह ठाकुर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

    error: Content is protected !!