छत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

जनहित से जुड़े विकास कार्यों के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजें – कलेक्टर

नगरीय निकायों में साफ-सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने दिए निर्देश।जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद की बैठक संपन्न

हरिपथमुंगेली 02 फरवरी 2024// जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व बैठक में अनुमोदित कार्ययोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की सेक्टरवार जानकारी, कुल अनुमोदित राशि और व्यय राशि, डीएमएफ निधि के गतिविधियों के लिए मास्टर प्लान/विजन डाक्यूमेंट के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरूण साव का स्पष्ट निर्देश है कि जिले के किसी भी विकासखंड में विकास कार्य के लिए संसाधनों की कमी नही होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से पहले जनता से जुड़े जरूरी विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करें, जनता से जुड़े काम नहीं रुकना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहें। जरूरी कार्य होने कर अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें।

उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

नगर पंचायत लोरमी के लिए इंडोर स्टेडियम, गार्डन और चौपाटी के लिए स्थल का चयन, बायपास सड़क, ब्लड बैंक के संबंध में चर्चा, मुंगेली बायपास सड़क में लाइटिंग हेतु कार्ययोजना, पथरिया विकासखंड में कॉऊकेचर की स्वीकृति, जिले के नदी किनारे स्थित ग्रामों में आजीविका संवर्धन हेतु सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा, भवनविहीन राशन दुकान के लिए भवन स्वीकृति, शव वाहन की व्यवस्था, कस्तूरबा गांधी स्कूल और पीएम श्री स्कूल में बाउंड्री वॉल सहित विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध और निःशक्तजन कल्याण, कृषि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियां, कौशल विकास एवं रोजगार, सतत जीविकोपार्जन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण, ध्वनि प्रदूषण को रोकने हेतु जरूरी उपाय के कार्य को प्राथमिकता से करें।

उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरूण साव के प्रतिनिधि विक्रम सिंह ठाकुर ने पीएम जनमन योजना और विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने लोरमी विधानसभा क्षेत्र के कई स्कूलों में जहां शौचालय की सुविधा नहीं है, वहां शौचालय निर्माण के लिए कहा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने शासी परिषद के द्वारा पूर्व बैठक में स्वीकृत किए गए कार्यों की प्रगति, राशि अनुमोदन और आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएमएफ अंतर्गत पिछले वर्ष कुल 16 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ था। जिसके अंतर्गत 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता वाले कार्य और 40 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता वाले कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 17 अप्रारंभ गैर जरुरी कार्य को निरस्त किए जाने हेतु परिषद में अनुमोदन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!