क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी को  डिडौंरी (म.प्र.) से पुलिस ने किया गिरफ्तार….

हरिपथमुंगेली-हत्या का सुपारी देने वाले आरोपी को पुलिस मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला के पटवारी लाईन समनापुर से दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 05.10.2024 को प्रार्थिया रितिका केशवानी पति स्व महेश केसवानी उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय 04.10.2024 को रात्रि करीबन 8.10 बजे प्रार्थिया अपनी भाभी पूनम रूपवानी के साथ अपनी एक्टीवा से परिचित सूरज मगलीनी के घर से अपने घर आ रही थी की घटना स्थल ए आर सी स्कूल मुंगेली से थोडा आगे पहुंची थी कि इसी समय एक पुरानी मो० सा में निली टी शर्ट पहने चेहरे में नकाब बाधा हुआ आया है।

प्रार्थिया के गले को किसी धार धार वस्तु से मारा और गले में गहरा चोट आया है। प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

  पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी  मयंक तिवारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी  गिरजाशंकर यादव द्वारा मामले में लगातार विवेचना कार्यवाही करते प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रार्थिया एवं घटना स्थल निरीक्षण एवं आस पास मौजूद सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर प्रकरण में आरोपी दिलीप रेलवानी पिता किशन रेलवानी उम्र 27 साल निवासी वार्ड कमांक 17 स्मार्ट सिटी रोड नवीन सुपर मारकेट के सामने नेहरू नगर बिलासपुर हाल मुकाम दुर्गा चौक के पास पटवारी लाईन समनापुर जिला डिडौरी म०प्र० को पकडा गया जिससे पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।

जो आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन बताया की 7-8 माह पूर्व इसके मामा का लडका राजकुमार निवासी सोमनापुर द्वारा मुझे अपने छोटे भाई महेश केसवानी की पत्नी रितिका केसवानी जो वर्तमान में अपने मायके मुंगेली में रहती है। उसकी हत्या की सुपारी 500000 रु में देकर अलग अलग तीन किस्तो में 100000 रु दिया और शेष राशि 400000 रु को मृतिका के हत्या के बाद देना सौदा होने पर आरोपी सोमनापुर म० प्र० से तीन बार मुंगेली आये और रितिका केसवानी के हत्या करने का मौका देख रहा था और दिनांक 4.10.2024 को रात्रि करीबन 8.00 बजे रायपुर रोड कालेज के सामने अपनी मो०सा० यामहा से नकाब पहनकर गया और रितिका केसवानी की हत्या करने के नियत से थर्माकोल कटर से उसके गले में मारकर चोट पहुंचाकर मौके से भाग गया और थर्माकोल एवं अपने नकाब एवं गमछा को मुंगेली रोड के आगे नदी में फेक कर अपने गांव वापस सोमनापुर म०प्र चला गया। मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक पुरानी यामहा मो सा कमांक सीजी 10 ए आर 4346 एवं थरर्माकोल कटर को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है।

आरोपी दिलीप रेलवानी एवं राजकुमार केशवानी के द्वारा अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी दिलीप रेलवानी को दिनांक 19.04.2025 के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है, तथा आरोपी राजकुमार केशवानी को विधिवत दिनांक 18.05.2025 को डिडौरी म.प्र. से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!