पथरिया

अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई का सपना पूरा कर रहा इग्नाइट विद्यालय – ग्वालदास अनंत

हरिपथ ||पथरिया||– 28 अप्रेल ब्लाक मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम के शासकीय प्राथमिक शाला इग्नाइट में शुक्रवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से पांच तक के सभी उत्तीर्ण 185 विद्यार्थियों को प्रगतिपत्रक और आशीर्वाद स्वरूप उपहार देते हुए उनके पालकों का भी सम्मान किया गया।

इस कर्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत रहें वही कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष कालिका बंजारे और नगर पंचायत के सभापति धर्मेंद्र श्रीवास दरहें।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनन्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये विशेष कदम उठाए है ताकि वंचित वर्ग को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके । नगर के पालकों का सपना था कि उनके बच्चे भी अच्छे पाठ्यक्रम से पढ़ाई करे जिस सपने को शासकीय प्राथमिक शाला इग्नाइट पूरा कर रहा है यहां सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई निशुल्क हो रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और माँ सरस्वती पूजन से हुआ । अतिथियों ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद के रूपः में सम्बोधन किये। सांसद प्रतिनिधि बलराम जानु ने अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को बधाई दी वही अन्य छात्रों को आगमी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने प्रेरित किये । नगर पंचायत सभापति धर्मेंद्र श्रीवास ने अपने सम्बोधन में पालकों से कहा विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ घर मे भी छात्र छात्राओं को नियमित अध्यापन कराना चाहिए उन्होंने बच्चों से अच्छा पढबो आगे बढ़बो का नारा लगवाया ।

एनसीआरटी किताबो से पढ़ाई –
कार्यक्रम में संकुल समन्वयक मोहित खांडे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को भी राष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम से जोड़ने के लिये सभी ब्लाक और जिला मुख्यालय में पांच साल पूर्व इग्नाइट विद्यालय की स्थापना की गई थी जिसका प्राथमिक उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम की पढ़ाई निशुल्क देकर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षा के लिये तैयार करना था यही कारण है कि बड़े पब्लिक स्कूल के तर्ज पर इग्नाइट में भी एनसीआरटी की किताब पढ़ाई जाती है और परीक्षा भी उसी स्तर की होती है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला उपहार –
शासकीय प्राथमिक शाला इग्नाइट में कक्षा 1 से पांच तक सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम , द्वितीय और तृतीय आने वाले कुल 17 छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के रूपः में अतिथयो ने उपहार दिया । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ के पालकों को भी सम्मानित किया गया 152 पालकों ने कार्यक्रम में उपस्थित देकर बच्चोंका उत्साह वर्धन किया ।

कार्यक्रम में प्रधान पाठक गुना राम निर्मलकर ने सभी अतिथियों ,पालकों का आभार जताया । कार्यक्रम में शासकीय कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य रजनीश नागेश्वर , सीएसई मोहित खांडे , पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव शिक्षक अशोक सोनवानी , विनोद साहू , विनय उपाधयाय ,शिक्षिका गीतादेवी गुप्ता , शुभाषनी मनहर , जसविंदर कौर , केशनी गोविल , एवं पालक गण उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!