लोरमी

जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्म दिवस पर सड़को पर उमडा महिलाओं का जनसमुह, मानस मंच में दिखा शक्ति प्रदर्शन..

हरिपथ @ लोरमी – 2 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर के जन्मदिन पर स्थानीय मानस मंच में क्षेत्र की महिलाओं हुजूम उमड़ आया। सड़क पर अचानक महिलाओं की भीड़ देखकर लोग ने कहा गए।

महिलाओं की आत्मीय सम्मान देखकर लेखनी चन्द्राकर ने कहा कि आप लोगो की अपार प्रेम स्नेह से मुझे ऊर्जा मिलती है। ऐसे ही आशीर्वाद स्वरूप आपके दुलार से दो गुना ज्यादा विकास कार्य के लिये सक्षम के साथ नया आत्मविस्वास जागृत हुई है। ये जनपूंजी की हमेशा मैं सम्मान करती रहूँगी।

गौरतलब है,कि इस भीड़ को लोगो का कहना था,की क्षेत्र में कांगेस की एक प्रकार से शक्ति प्रदर्शन के रूप में देंख रहे है। महिलाओं की जनसमूह से ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव मैसेज भी जाने की उम्मीद है? जिससे पार्टी को फायदा भी मिल सकता है?

कार्यक्रम में आत्मिय स्वागत से भाव विभोर सोनू चन्द्राकर ने कहा कि आप लोग आए है,ये उपलब्धि नही आपका स्नेह सबसे बड़ा धरोहर है। कार्यक्रम में तखतपुर के विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव सहित अन्य कांगेसी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!