मुंगेली
ग्राम चंदली में 11 लीटर कच्ची मदिरा जप्त

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली —28 फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली में राजेश कुमार रात्रे के मकान से 08 लीटर कच्ची मदिरा व बोनीबाई के मकान से 03 लीटर कच्ची मदिरा एवं मदिरा निर्माण सामग्री जप्त कर आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह सहित आबकारी आरक्षक व नगर सैनिक शामिल थे।