रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारियां जोरों पर है, गांव-गांव में मिट्टी के दिये वितरित किए जा रहे हैं, भाचाराम के स्वागत में घरों में खुशियां मनाने तैयारी..
हरिपथ-लोरमी– 22 जनवरी को होने आयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में अपने घरों के सामने पांच दीपक जलाने एवं दीपोत्सव का जैसे त्योहार मनाने व्यापक तैयारियां कर चल रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह ने कहा कि श्री राम जब अपने 14 साल के वनवास के बाद घर लौटे थे, तो अयोध्या सहित पूरे विश्व में दीप उत्सव का त्योहार मनाया गया ।। भगवान राम 500 सालों के बाद अपने वास्तविक स्थान पर रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है, ऐसा पल फिर कभी आने वाला नहीं है, इसलिए हम सभी को हमारे छत्तीसगढ़ के भांचा राम को आगमन पर खुशी मनाकर जमकर दीपोत्सव जैसे त्योहार मानना है, क्योंकि सबसे ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़ वासियों को है, रिश्ते में श्री राम जी के ननिहाल है, इसलिए सबसे ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़ के लोगों को है।
भाजपा पदाधिकारी ने ग्राम गोडखामही,तेलीखामही, बोडतरा, डिण्डौरी के घर-घर में ग्रामीणों को दीप मिट्टी के दीप दान कर लोगों को दीपोत्सव मनाने अपील किये।
इस अवसर पर रवि शर्मा,संजय केसरवानी लेखराज सिंह ठाकुर ,माधव तिवारी, मोहन साहू ,मिट्ठू साहू, कोमल साहू, कुलेश्वर साहू, रघुवीर साहू संजय जयसवाल मुकेश वैष्णव, संतोष शर्मा,अशोक मुहारे, गणेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।