मुंगेली

कलेक्टर ने सायकल यात्रा एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई ..

हरिपथ न्यूजमुंगेली 13 मार्च कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट प्रांगण से छत्तीसगढ़ सायकल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सायकल यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से गुजरते हुए नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सायकल के उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करेगी। इससे पहले कलेक्टर ने सहायक शिक्षक संतोष गुप्ता का पुष्पाहार से स्वागत कर उनके सफल सायकल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर से चर्चा के दौरान श्री गुप्ता ने बताया कि वह पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से होते हुए 02 हजार 540 किलोमीटर की यात्रा 18 दिन में पूरा करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, घनश्याम वर्मा, वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल, जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत और शिक्षक उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने किया विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता रथ को रवाना

मुंगेली 13 मार्च राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता व दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट प्रांगण से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आंखों के जांच के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी। इसका उद्देश्य ग्लूकोमा के द्वारा होने वाले अंधेपन को समाप्त करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत लोगों के आंखों से संबंधित समस्त रोगों की जांच की जाएगी और 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग से संबंधित मोतियाबिंद आॅपरेशन द्वारा मरीजों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे सहित चिकित्सा विभाग की टीम और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!