क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुरसीपत

ज्वेलर्स दुकान: में 34 लाख की चोरी मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार..

हरिपथबिलासपुर/सीपत, 7 अगस्त दामोदर ज्वेलर्स में 34 लाख की चोरी मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश सिंगरौली से गिरफ्तार किया।


पुलिस में मामले का विवरण बताया कि दिनॉक 15-16 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात्रि कुछ अज्ञात आरोपीयों द्वारा स्थानीय दामोदर ज्वेलर्स के शटर का ताला पत्थर से तोडकर एव शटर को लोहे के रॉड से अटॉसकर दूकान में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जूमला किमती 34,50,000 रू की चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

उक्त प्रकरण में पूर्व के आरोपी लालमन उर्फ बडका बसोर, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर, राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया, मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू, अमित सिंह, विजय कुमार बसोड को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था प्रकरण के अन्य तीन आरोपी फरार था।

एमपी में मिला आरोपी– पतासाजी के दौरान मध्य प्रदेश सिंगरौली से आरोपी राम लल्लू उर्फ लल्लू पिता जनक लाल उम्र 25 साल निवासी लामीदह थाना सरई जिला सिंगरौली म.प्र्र. को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, उक्त आरोपी को पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को सब्बल एवं पेचकस खरीदकर दामोदर ज्वेलर्स में उक्त मामले अन्य आरोपी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, स उ नि कमल फूल साहू प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक आकाश मिश्रा का योगदान रहा।

error: Content is protected !!