किसानछत्तीसगढ़न्यूजबैंकमुंगेली/लोरमी

किसानों की समस्याओ का डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिया सज्ञान एसडीएम को निराकरण के लिए निर्देशित…

हरिपथलोरमी-16 जनवरी  किसानों की बैंक में भुगतान संबंधी समस्या को लेकर डिप्टी सीएम साव ने निराकरण के लिए एसडीएम को किया निर्देशित किया।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज लोरमी के दौरे पर है। इस दौरान नगर के लोगों से मेल मुलाकात के दौरान मानस भवन के पास किसानों ने भेंट कर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक से धान खरीदी के भुगतान में दिक्कत हो रही है।

श्री साव ने किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या का तत्काल समाधान होगा। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही एसडीएम अजीत पुजारी को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्या को प्राथमिकता में लेकर समाधान करना होगा और निराकरण कर मुझे रिपोर्ट करें।

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों किसानों के धान ब्रिकी का भुगतान के लिए समय पर भुगतान नही होने से किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर डिप्टी सीएम ने किसान हित मे तत्काल सज्ञान लिये।

निर्देशित कड़ते अरुण साव

डिप्टी सीएम साव ने किसानों की समस्या का प्राथमिकता से सज्ञान लेते हुये समाधान करने के लिए जिले के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों सहित लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी को बुलाकर निराकरण के लिए निर्देशित किया है।

error: Content is protected !!