मुंगेली

अवैध रूप से कबाड़ी का धंधा संचालित करने वाले के विरूध्‍द मुंगेली पुलिस की कार्यवाही…

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली●● 2 मार्च थाना सिटी कोतवाली द्वारा चोरी के समान खरीदी करने वाले को किया गया गिरफ्तार कर 3 लाख 50 हजार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 द.प्र.सं. के तहत की गई कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से केबल वायर, एल्युमिनियम, डालडा, पीतल, वाहनों की बैटरी व्यापक मात्रा में बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार केबल वायर चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके कारण क्षेत्र में कबाड़ी का धंधा करने वालों के ऊपर लगातार नजर रखते हुए 26 फरवरी को चूड़ी लाईन निवासी योगेश ताम्रकार के द्वारा आवासपारा रामगढ़ मुंगेली में अवैध रूप से संचालित कबाड़ दुकान में दबिश देकर केबल वायर को जलाकर निकले गये 157 किग्रा ताम्बा, 97 किग्रा एल्युमिनियम, 13 किग्रा बिजली वायर, 30 नग वाहनों की बैटरी, 54 किग्रा पीतल एवं वाहनों के कलपुर्जे कुल कीमती 3 लाख 50 हजार जप्त करते हुए आरोपी योगेश ताम्रकार के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली स्टाफ एवं विशेष टीम मुंगेली के उपनिरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, प्रकाश साहू, राजेश बंजारे, आरक्षक योगेश यादव, गिरिराज परिहार, मनीष गेंदले, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, हेम सिंह, राजू साहू, मुकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!