दुर्घटना वाहन को देखकर वापस लौट रहे खुद हादसे के शिकार हो गये, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीररूप से घायल, पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया…

हरिपथ ◆ बिलासपुर/ लोरमी ◆ 24 मई ग्राम जूनापारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोटा बिलासपुर मुख्य मार्ग में ग्राम भौराकछार में एक ट्रक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अनियंत्रित ट्रक चालक मोटर साईकिल को जबरदस्त ठोकर मारते हुये अपने चपेट में ले लिया है,हादसे में घटना स्थल पर दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में बैठ गये, हादसे के बाद पुलिस मौके में पहुँचकर मृतक के परिजन को तत्कालीक सहायता राशि प्रदान कर रास्ते से भीड़ को हटाया। फरार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूनापारा चौकी अंतर्गत भंवराकछार निवासी दीपक यादव उम्र 25 वर्ष अपने साथी अभय पाठक पिता विनोद पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी खुड़िया लोरमी थाना व राजेंद्र कुमार पिता भावर सिंह मसराम उम्र 40 वर्ष निवासी सुरही चौकी खुड़िया थाना लोरमी के साथ अपने मोटरसाइकिल में टिंगीपुर में एक वाहन जो एक्सीडेंट हो गया है, उसे देखने के लिए गया था। गाड़ी को तीनों देखकर वापस आ रहे थे। तभी भंवराकछार के पास पहुँचे ही थे कि लोरमी की ओर से आ रहे सीजी 10 डीए 3793 का ट्रक चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सीधा मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया जहां मोटरसाइकिल चालक अभय पाठक , दीपक यादव दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गया। वही पीछे बैठे राजेंद्र काफ़ी दूर छिटककर गिरकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जूनापारा चौकी में दिया जहां जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायल युवक को तखतपुर भेजा। वही गंभीर युवक को तखतपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर किया गया। वही ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मृतक दोनों युवक दीपक यादव व अभय पाठक का शादी नहीं हुई है। वही राजेंद्र कुमार के दो बच्चे हैं। बताया जा रहा दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई,जिसे पुलिस समझाईस दे रहे है। दो घण्टे से अधिक समय तक ग्रामीणों मार्ग को अवरुद्ध कर रखा था। पुलिस ने मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि प्रदान कर लोगो को समझाइश देकर हटाया। पुलिस ने बताया कि मालवाहक ट्रुक में चावल लोड है। जिसे जप्त कर वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गयी है।
