उड़ीसा के गांजा तस्कर सहित चार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में … बाईक के साथ 6 पैकेट में मादक पदार्थ जप्त..
पुलिस ने चार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के कुल 06 पैकेट वजन 12.410 किलो ग्राम किमती 124000/ रूपये एवं एक मोटर सायकल किमती 30000 / कुल किमती 1,54000/ को किया जप्त ।
हरिपथ– मुंगेली/सरगांव– 14 अप्रेल पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि 13 अप्रेल को मुखबीर सूचना के आधार पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिकी हेतू ग्राहक तलाश करते हुए मदवानी खैरा रोड के पास घेराबंदी कर
आरोपी 1. दिनेश तिवारी पिता संकटा तिवारी उम्र 57 साल साकिन टिकरापारा बिलासपुर हामु. चोरभटठी थाना पथरिया जिला मुंगेली छग. 2. बेदोबोरो पात्रा पिता उज्वल पात्र उम्र 32 साल साकिन सुलेसुर थाना मदनपुर रामपुर जिला कालाहडी उडीसा 3. सुदम बेहरा पिता अरून बेहरा उम्र 32 साल साकिन मोहनगिरी थाना मदनपुर रामपुर जिला कालाहडी उडीसा 4. कुलधर राणा पिता सत्यराणा उम्र 45 साल साकिन जुनागांव थाना बालीगुडा जिला कंदुमाड उडीसा के पास कुल 06 पैकेट सेलो टेप लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 12.410 किलो ग्राम किमती 124000/ किमती रूपये गांजा बरामद कर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकल किमती 30000/ को जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपी के खिलाफ थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल के निर्देशन एवं पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन निर्देश पर 13 अप्रेल को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरगांव, डी. के. सिंह के नेतृत्व में सरगांव मुंगेली पुलिस को गांजा तस्करो को घेराबंदी कर पकडने मे बडी सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता सउनि अजय चौरसिया, मधुकर रात्रे, लोकेश राजपूत, आरक्षक उमेश सोनवानी,भलेश्वर जायसवाल, राहुल यादव, गोबिंद शर्मा, कृष्णाकुमार, गुलाबचंद रात्रे, टिकेश्वर साहू एवं थाना स्टाफ की भूमिका रही है।