गुरु तेग बहादुर साहिब शहादत यात्रा: सिख समाज ने किया सबद कीतर्न से स्वागत..

हरिपथ :लोरमी– 4 अक्टूबर सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख संगठन द्वारा निकाली गई शहादत यात्रा आज नहर पहुंची। स्थानीय सिख समाज ने यात्रा का भावपूर्ण स्वागत किया, जो गुरु साहिब के बलिदान की अमर गाथा को समर्पित है।

पंज प्यारों की अगुवाई में शबद कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन निकाला गया। सड़कों पर फूल वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कीर्तन का समापन गुरुद्वारा में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए।

समाज के इंदरपाल सिंह अजमानी ने यात्रा के उद्देश्य, मार्ग और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गुरु साहिब के बलिदान की याद दिलाती है।अध्यक्ष अनिल सलूजा ने सभी सहयोगियों, यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात हो कि रायपुर से प्रारंभ हुई यह यात्रा सिख समाज के गौरवशाली ईतहास की एक महत्वपूर्ण यात्रा है। उनकी शहादत पूरे भारत में सिख समुदाय का इतिहास हमेशा से देशभक्ति और सेवा का प्रतीक रहा है।

इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह छाबड़ा,कुलदीप सिंह चावला,सतपाल सिंह खनूजा,इंदरपाल सिंह अजमानी,आशीष सिंह खनूजा,अर्श सिंह, अनिल सलूजा,मंजीत सलूजा, रिक्की सलूजा,गुरमीत सलूजा,अमित सलूजा,रितेश सलूजा,बबलू छाबड़ा बंटी छाबड़ा, पप्पू छाबड़ा, सचिन सलूजा, जतिन सलूजा,इंद्रजीत छाबड़ा,पप्पू सलूजा ,राजू सलूजा, पिंटू उपवेजा, रितु छाबड़ा, बंटी उपवेजा, राजू उपवेजा अशोक सलूजा ,रंजीत सलूजा, मिंटू छाबड़ा,राम छाबड़ा,रानू राहुल साहनी, राजवीर बग्गा, देवेंद्र सलूजा, आशुतोष सलूजा, विकास , नवीन ,गगन , अमन ,शुभम , सनी , शैम्पी , रौनक , पवन ,सागर सलूजा, सिद्धार्थ छाबड़ा एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।