संयुक्त दल ने व्यपारी को 40 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते वाहन सहित किया जप्त..

हरिपथ:लोरमी– में खाद्य विभाग एवँ राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने दबिश देकर एक मालवाहक वाहन से 100 बोरी( 40 क्विंटल) अवैध धान परिवहन करते पकड़कर थाना कोटा को सुपुर्द किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसम्बर को रात जिला खाद्य अधिकारी मुंगेली एवं अनुविभागीय अधिकारी अजीत पुजारी के के निर्देशन में खाद्य निरीक्षक मनोज साहू, राहुल श्रीवास एवं सहकारिता निरीक्षक मुकेश राजपूत के संयुक्त दल तथा जिला बिलासपुर के दल द्वारा अंतरजिला धान व्यापारी दिनेश राज पिता जोहन सिंह राज, निवासी – डिंडौरी को गाड़ी क्रमांक – CG04QP8816 में 100 बोरी (40 क्विंटल) धान का अवैध परिवहन करते ग्राम चंगोरी तहसील कोटा जिला बिलासपुर में जप्त कर, कोटा पुलिस थाने में सुपुर्द किया गया।

इस कार्यवाही में कोटा नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर व मंडी समिति बिलासपुर के कर्मचारी रहे। इस कार्यवाही में कवर्धा जिला के सहायक खाद्य अधिकारी अनिल वर्मा का विशेष योगदान रहा है।



