क्राईम /पुलिसमुंगेली/लोरमी

नवविवाहिता के फासी लगाकर आत्महत्या करने पर तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा …

हरिपथमुंगेली/ लोरमी– 11 अक्टूबर पुलिस ने ग्राम डोंगरिया में 24 सितंबर को एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मामले में मृतिका के पति , सास एवं ननद के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर तीनो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ग्राम डोंगरिया में 24 सितंबर को अंजली की शव पंखे पर लटकते हुए मिली जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर क्र. 66/ 23 धारा 174 जफ के तहत मृतिका नवविवाहिता होने से शव पंचनामा कार्यवाही नायब तहसीलदार द्वारा कराया।मामले में उच्चधिकारियों के निर्देश पर जांचकर्ता अधिकारी एसडीओपी. माधुरी धिरही के द्वारा टीम गठित कर अपराध कायमी पश्चात् 24 घण्टे के भीतर घटना दिनांक से फरार आरोपियो को जिला कोरबा से हिरासत में लेकर 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर आरोपी पति अविनाश सोनी 29 वर्ष पिता स्व. त्रिभुवन,  सास विमला देवी सोनी 57 वर्ष पति स्व. त्रिभुवन एवं ननद कु. आशा उर्फ ननही सोनी 25 वर्ष पिता स्व. त्रिभुवन  निवासी डोंगरिया के खिलाफ धारा 304 बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस ने मर्ग जांच मे मृतिका अंजली सोनी के परिजनो से पुछताछ करने पर अपने अपने कथन मे बताया कि मृतिका की शादी 04 दिसंबर 2022 को ग्राम डोंगरिया निवासी अविनाश सोनी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था तथा 05 दिसम्बर .2022 को अपने ससुराल अपने पति के साथ गई थी।

प्रताड़ना का आरोप– पुलिस ने बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद मृतिका के पति अविनाश सोनी सास विमला देवी, ननद ननही उर्फ आशा सोनी द्वारा दहेज मे कम सोना चांदी दिये है, तथा नगदी रकम नही दिये है कहकर लगातार शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से मृतिका अंजली सोनी 24 सितंबर के रात्रि करीबन 03 से 06 बजे के बीच फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मौत हो गई आरोपियो के खिलाफ थारा 304बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

सक्रिय भूमिका-पुलिस अधीक्षक मुंगेली, चंद्रमोहन सिंह (IPS) के आदेशानुसार प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा तिवारी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी माधुरी धीरही के निर्देशन पर उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुंभकार, सउनि पुहकल सिंह, सउनि आजुराम, अरूण साहू, प्रेमलता घृतलहरे, कुलदीप सिंह, की भूमिका रही ।

error: Content is protected !!