कार्यवाहीन्यूजपुलिसबिलासपुर

फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाना महंगा पड़ा,पुलिस ने आवगमन बाधित करने पर किया कार्यवाही… 


हरिपथबिलासपुर, 3 अगस्त थाना-सिविल लाइन क्षेत्र के मध्य नगरी चौक पर फ़िल्म अभिनेता सजंय दत्त का जन्मदिन मनाना युवक को महंगा पड़ गया। आवगमन को बाधित करने को लेकर कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई।

दिनांक 29.07.2025 को मध्य नगरी चौक में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन सार्वजनिक स्थान पर मनाते हुए, आम नागरिकों के आवागमन में बाधा पहुँचाने वाले गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चित्तू अवस्थी (उम्र 52 वर्ष) निवासी मध्य नगरी चौक के विरुद्ध धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया।पृथक्क से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है ।सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!