पुरानी रंजिस को लेकर युवक की निर्मम हत्या!चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…
हरिपथ-मुंगेली/पथरिया – ग्राम धरदेई में हुये युवक की निर्ममता के साथ हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर 24 घण्टे में गिरफ्तार कर सलांखो के पीछे पहुँचा दिया। वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने किया।
पुलिस ने मामले बताया कि बुधवार को घटना दिनांक के करीब शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच ग्राम धरदेई चौक पर पिंटू पात्रे, जो पेशे से ड्राइवर हैं, बिलासपुर से अपने गांव चिरौटी लौट रहा था। रास्ते में धरदेई चौक पर मृतक दौलत पात्रे से मुलाकात हुई।बारिश के कारण दोनों धरदेई चौक पर रुक गए और गोलू के पान ठेले के पास बैठ गए।
इसी दौरान, मृतक दौलत ने पास के ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले मनोज से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। दुकान पर मौजूद प्रीतम, जिसने मृतक के साथ पुरानी दुश्मनी रखी थी, ने दौलत को पैसे देने से मना कर दिया। प्रीतम के रिश्तेदार, निक्कु उर्फ सूर्यकांत बरगाह, लिखेश बरगाह एवं प्रवीण बरगाह भी वहां मौजूद थे।
प्रीतम और दौलत के बीच हुए इस विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया, और प्रीतम ने अपने साथियों को बुला लिया। सभी आरोपी लाठी, डंडा और कुदाली लेकर मौके पर पहुंचे और दौलत पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिससे दौलत की मृत्यू हो गई। मोके से चारो आरोपी फरार हो गये। ही दौलत की हत्या कर दी और आरोपी वहा
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने 6 विशेष टीमें गठित कीं, जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। सायबर सेल एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की लोकेशन का ट्रेस किया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मृतक दौलत पात्रे के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे। थाना में उसके खिलाफ गंभीर अपराधों के तहत मामले दर्ज थे। इसके अलावा, निक्कु उर्फ सूर्यकांत बरगाह के खिलाफ भी थाना पथरिया में अपराध दर्ज हैं।
पुलिस की टीमों ने संभावित ठिकानों जैसे सरकंडा, कोटा, सरगांव, भांठापारा में तलाश कर 24 घंटे के भीतर सभी चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने घटना को अंजाम देना स्वीकार किये।
पुलिस ने प्रीतम 18 वर्ष पिता केशव बरगाह ,खिलेश 28 वर्ष बरगाह पिता ललित बरगाह,प्रवीण बरगाह पिता केशव बरगाह, उम्र 21 साल,निक्कू उर्फ सूर्यकांत 30 वर्ष पिता मिथलेश बारगाह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रघवीर लाल चन्द्रा, उप निरीक्षक धनुष पाटले, सहायक उप निरीक्षक रोशन टंडन, सहायक उप निरीक्षक पुहुकल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक लोकेश्वर प्रसाद कौशिक, आरक्षक हलीश गेदले, रोहित पटेल, पंकज निर्णजक, सोनू जागडे और अभिजीत सिंह ठाकुर सामिल रहे।