CG-Newsकार्यवाहीग्राम पंचायतजिला पंचायतमुंगेलीयोजना

अनियमितता की शिकायत पर धनगाँव आवास मित्र को सेवा से किया गया पृथक…

हरिपथमुंगेली 11 अप्रैल  कलेक्टर  राहुल देव द्वारा पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का शतप्रतिशत लाभ दिलाने और अनियमितता एवं लापरवाही की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में जनपद पंचायत मुंगेली के धनगांव ग्राम में आवास मित्र के रूप में कार्यरत इमरान खान के कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि आवास मित्र इमरान खान के विरुद्ध निर्माणाधीन एवं निर्मित आवासों में नियम विरुद्ध गलत जियो टैगिंग और अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पांडेय ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। जांच उपरांत उक्त तथ्य सही पाया गया, जिसके आधार पर मुंगेली जनपद सीईओ द्वारा आदेश जारी कर यह कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!