धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से हत्या…पुलिस जाँच में जुटी…

हरिपथ–पथरिया 1जुलाई ग्राम घुटेली में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर घर मे सुला दिया गया था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार 1 जूलाई की सुबह 7 बजे ग्राम घुठेली निवासी मृतक के भाई ने सूचना दिया कि (मृतक युवक) उमेश राजपूत 32 वर्ष पिता शोभा राजपूत की लाश घर मे खून से लथपथ पड़ी है,मृतक के
चेहरे एंव सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान दिखाई दे रहा है! जिसके बाद पुलिस हरकत में और तत्काल घटना स्थल पहुचकर मुवायना किये एवँ घटना स्थल पर फांरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मदद से साक्षय जुटाया गया।



ज्ञात हो कि मृतक का शव उसके ही घर मे बड़ी वारदात के समय परिजन का नही होना बताया जा रहा जो जांच का विषय है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का भाई बिलासपुर अस्पताल में था,एवँ अन्य बाहर रहे ये जानकारी सन्देह पैदा करती है,जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल में पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिये रवाना किया गया। मर्ग कायम कर पुलिस जाँच में जुट गयी है।

एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि घुटेली में हुए घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।